मधुपुर. शहर के मीना बाजार स्थित नापीतपाड़ा से श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर झील तालाब पहुंचा, जहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया गया. इसके बाद कलश यात्रा पुन: कथा स्थल पहुंची, जहां कलश को स्थापित किया गया. श्रीमद्भागवत कथा में काशी वाराणसी के कथावाचक आचार्य रामानुज शरण वेदांती दो से नौ फरवरी तक कथा वाचन करेंगे. यज्ञाचार्य प्रवीण त्रिवेदी, परायण कर्ता आचार्य मुकुंद पाण्डेय, वैदिक सुमन तिवारी, पंडित भगवान तिवारी द्वारा एकादशी उद्यापन और उपनयन संस्कार भी कराया जायेगा. प्रतिदिन संध्या सात बजे श्रीमद्भागवत कथा होगी. यजमान दंपति राजेंद्र प्रसाद तिवारी व प्रभावती देवी के नेतृत्व में 65 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई. मौके पर भोलानाथ तिवारी, उमेश कुमार तिवारी, सुशील तिवारी, प्रियांशु कुमार, अर्णव कुमार, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, मुन्ना कुमार, रणधीर कुमार, नित्यानंद, अजीत कुमार तिवारी, कुश तिवारी, रुद्र शंकर तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है