संवाददाता, देवघर : एएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व पांच की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नीलिमा वर्मा की अध्यक्षता में समारोह का उद्घाटन किया गया. डॉ नीलिमा ने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है. यह छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाता है. साथ ही देश के लिए जिम्मेदार नागरिक भी तैयार करता है. कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ भारती प्रसाद ने कहा कि एनएसएस इकाई की नीव निश्चय ही राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के दूरगामी परिणाम की आशा रखकर डाली गयी थी. क्योंकि एनएसएस का प्रत्येक स्वयंसेवक पहले स्वयं के बारे में नहीं, अपितु राष्ट्र और समाज के बारे में सोचता है. डॉ टीपी सिंह, डॉ अरविंद झा व डॉ किरण पाठक ने भी युवाओं के लिए एनएसएस के महत्व पर चर्चा की. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वात्सला पन्ना, डॉ पामेला व डॉ अमित नाग ने युवाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर चर्चा की. स्वयंसेविका शिवरंजनी ने देशभक्ति गीत एवं मुस्कान ने भजन गया तथा सुशांति सोरेन, सौरभ मिश्रा व खुशी कुमारी ने अपने अनुभव बताये. मौके पर शिक्षक संगीता हेंब्रम, पूनम दयाल, सोनू कुमार मेहता, आशा बेसरा के अलावा प्रियंका, इशरत, मनीषा, अनामिका, अपेक्षा, स्वीकृति, अदिति, सिमरन, प्रिया, रीचा, खुशी, रितिका, कृष्णा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है