जसीडीह . जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला गया. स्टार इलेवन जसीडीह बनाम पटना टीम के बीच मैच खेला गय, जिसमें जसीडीह टीम ने 58 रनों से मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली. मैच में पटना टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस तरह जसीडीह टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में नौ विकेट गंवाकर 159रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. टीम के बल्लेबाज पुनीत यादव ने 37 गेंद पर 47 व रिंकी शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया. वहीं पटना के गेंदबाज पवन कुमार ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 101 रन बना सकी. इसमें बल्लेबाज मो आलम ने 43 रनों का योगदान दिया. जसीडीह के गेंदबाज उज्वल कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिये. मैंच का मैन ऑफ द मैच उज्जवल कुमार को दिया गया. मैंच में अंपायर राजेश दुबे व बबलू शेख, स्कोरर पवन कुमार,अनिकेत और कॉमेंटेटर की भूमिकी शैलेश कुमार ने निभायी. बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच लखीसराय बनाम नालंदा टीम के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है