थाने से 400 मीटर दूरी पर एसबीआई में चोरों ने लगायी सेंध, ग्रिल काटकर घुसे थे अंदर, चोरी का प्रयास
सारवां के गोलाबाजार के स्टेट बैंक इंडिया
फोटो कैप्सन जांच करते डीएसपी व आरएम सारवां. प्रखंड क्षेत्र के गोलाबाजार स्थित स्टेट बैंक इंडिया में शुक्रवार की रात्रि ग्रिल तोड़कर चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सारवां थाना से महज 400 मीटर की दूरी की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी शनिवार सुबह को बैंक कर्मियों द्वारा बैंक का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर हुई. सूचना पर पुलिस व बैंक अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे है. दरअसल, एसबीआइ की शाखा में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा बैंक में चोरी का प्रयास किया गया. अज्ञात चोर बैंक के पीछे पूरब दिशा के जर्जर दो ग्रिल काटकर अंदर घुसा था. चोरों ने बैंक के कैश रूम के शटर लॉक को भी तोड़ दिया. पर चोर बैंक के कैश रूम में प्रवेश नहीं कर पाये थे. बैंक के बाहर लगे कैमरा को भी चोरों द्वारा सीधा एंगल से तोड़कर जमीन की ओर झुका दिया है. बैंक कर्मियों की मानें तो बैंक के सर्वर रूम के वायर से भी छेड़छाड़ की गयी है. घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों द्वारा बैंक का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर हुई. उसके बाद शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार झा ने चोरी की घटना की सूचना सारवां थाना व वरीय पदाधिकारियों को दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी अशोक कुमार, बैंक कर्मी प्रशांत झा, थाना प्रभारी एसके भगत उक्त मामले की जांच के लिए ब्रांच पहुंचे. उनलोगों द्वारा बैंक में विभिन्न बिंदुओं की जांच की गयी. उनलोगों द्वारा बैंक के पीछे में जाकर कटे ग्रिल की जांच की गयी. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही थी. लगभग दो घंटे तक डीएसपी ने बैंक में जांच की. इस दौरान बैंक के पास आसपास के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. बाजार वासियों की मानें तो बैंक की सुरक्षा को लेकर सायरन लगा रहता है तो फिर रात में इतनी बड़ी घटना हो गयी तो बजी क्यों नहीं. लोग बैंक की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के प्रश्न उठा रहे थे. कहना था कि पीछे घने झाड़ियों की और खिड़की बैंक में कैसे, बैंक में रात्रि सुरक्षा की व्यवस्था है. थाना से महज चार सौ मीटर की दूरी पर बैंक में सेधमारी कई सवाल खड़े कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है