अबुआ आवास के लिए राज्य सरकार के पास पैसा ही नहीं : डॉ निशिकांत दुबे
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग दोनों फॉर्म भर दीजिए जो आवास पहले आयेगा उसका लाभ मिल जायेगा. उन्होंने कहा देवघर में पिछले 15 दिनों से मोदी गारंटी योजना की यह गाड़ी गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य 40 योजना के फॉर्म ले रही है.
देवघर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत हरकट्टा गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुंची. इस दौरान प्रसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राज्य ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम चलाकर कोई नया काम नहीं कर रही है. इससे पहले भी जिसकी सरकार रही है, सबने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है. रघुवर सरकार में ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम चल चुका है, जिसमें कई काम भी हुए हैं. इस कार्यक्रम में फॉर्म लेकर सिर्फ भाषण देकर चले जा रहे हैं. सांसद ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास का जो फॉर्म लिया जा रहा है, इसमें दो-चार लोगों को ही अबुआ आवास मिलेगा, सरकार सभी को अबुआ आवास नहीं दे पायेगी. राज्य सरकार के पास अबुआ आवास के लिए पैसा ही नहीं है, जबकि केंद्र सरकार के पास पीएम आवास के लिए पर्याप्त पैसा है. पीएम आवास का फॉर्म भरने के चार-पांच माह बाद ही योजना का लाभ मिल जायेगा. सांसद डॉ दुबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग दोनों फॉर्म भर दीजिए जो आवास पहले आयेगा उसका लाभ मिल जायेगा.
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी में भरे फॉर्म, मिलेगा पीएम आवास
उन्होंने कहा कि देवघर में पिछले 15 दिनों से मोदी गारंटी योजना की यह गाड़ी गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, जलनल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुद्रा योजना समेत अन्य 40 योजना का फॉर्म ले रही है. केंद्र सरकार के इन योजनाओं से जो भी व्यक्ति वंचित रह गये हैं वे निश्चित रूप से फॉर्म भर दें. आने वाले चार से पांच महीने के अंदर इन योजनाओं का लाभ मिलेगा. सांसद ने कहा कि डुमरथर गांव से लेकर हरकट्टा गांव तक सड़क पीएमजीएसवाइ से बनेगी. इस मौके पर भाजपा नेता राजेश मंडल, बबलू पासवान, बबलू सिंह, पंचानंद मंडल, विनीता पासवान, अर्जुन तांती, आर्यन ठाकुर, सुभाष मंडल, गणेश राय, अनिल मंडल, सुनील मंडल, राजकिशोर मंडल, संतोष झा, मनोरंजन मंडल आदि थे.
Also Read: देवघर : प्रकृति की सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने नौखिल बांध पहुंचा प्रशासन