देवघर : जम्मू कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संजीता डोगरा ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम के तहत देवघर के दौरे पर आयीं हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना की लाभार्थी बहनों, स्वयं सहायता समूह की लखपति बहनों, नयी महिला वोटरों और उज्ज्वला लाभार्थियों से संवाद किया. महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीता डोगरा ने कहा कि लाभार्थी बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जताया है. यह विश्वास बना रहना चाहिए क्योंकि पीएम मोदी ने महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के कारण ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन तलाक कानून हटाया. इससे अल्पसंख्यक महिलाओं का आत्म सम्मान बढ़ा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में कोई भी नयी स्कीम लाते हैं तो महिलाओं को सम्मान का ध्यान में रखते हुए ना कि भेदभाव करते हुए. अब समय आ गया है कि 2024 में भाजपा को अपना वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में महिलाएं मेहनत और लगन साथ लग जायें. देवघर जिलाध्यक्ष विजया सिंह ने कहा कि महिला संगठन से आह्वान किया कि आप घर-घर जाकर मोदी जी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें, खासकर महिलाओं को जागरूक करें. संवाद कार्यक्रम में जिला प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, अलका सोनी, संध्या, सरिता बरनवाल, बिना मंडल, प्रेमलता बरनवाल, मीणा झा, कुसुम सिंह, निशु देवी, लक्ष्मी देवी, सुलोचना देवी, सम्पा घोष, रूबी मिश्रा, सुमन केसरी, रीता राज, मीणा झा एवं महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष संजीता डोगरा ने महिला टीम के साथ अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया.
Also Read: देवघर : जसीडीह में यूएसए व यूके की कंपनी खोलेगी सेंटर, 100 युवाओं की होगी भर्ती