झारखंड में गुजराती बाबा नहीं गुरुजी और हेमंत की है आंधी, जो 23 को दिखेगा : चुन्ना सिंह

झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर लोगों से हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में दिशोम गुरु और हेमंत सोरेन की आंधी है, जो 23 को दिखेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:27 PM

सारठ. झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंच कर लोगों से मिलकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने की अपील की. झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह का पूरे गर्मजोशी से ग्रामीणों ने स्वागत किया. जनसंपर्क के दौरान झामुमो प्रत्याशी ने कहा कि 10 वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर ग्रामीणो को और सम्मानित मतदाताओं को चोर कहकर नामकरण किया गया. पालाजोरी और करमाटांड़ प्रखंड के कई गांवों में सड़क बने और टूट भी चुके है. कमीशन के खेल में कई योजनाएं फेल हो गयी हैं. पिछले 10 सालों में पैसे का खेल करने वाले को इस बार जनता वोट की चोट से जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ समझती है. झामुमो प्रात्याशी चुन्ना सिंह ने कहा कि गरीबों की आवाज को दबाने के लिए गुजराती बाबा आये हैं, लेकिन गुजरात के बाबा का यहां के आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों पर कोई असर नही पड़ेगा. यहां झारखंड की माटी के लाल हेमंत सोरेन ओर दिशोम गुरु बाबा की आंधी है.

दर्जनों युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों युवाओं ने चुन्ना सिंह के सामने अन्य दलों को छोड़कर झामुमो का दामन थामा. इसमें मुख्य रूप से मानपुर, तेंतरिया, खागा, सिमला, उपरबंधा, मिश्राडीह, केचुवाबंक आदि जगहों के लोगों ने झामुमो पार्टी पर अपनी आस्था जतायी. चुन्ना सिंह ने पार्टी में उनका स्वागत किया और कहा मान सम्मान पर कभी ठेस नहीं पहुंचने देंगे. मौके पर टीपन मंडल, गोवर्धन राय, जयदेव महतो, राजू महतो, लालू यादव, कुंदन महतो, महादेव मंडल व अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version