23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष पर ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट और स्टंट करने वाले चालकों पर करें सख्त कार्रवाई : देवघर डीसी

डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनायें, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लायी जा सके.

देवघर : नववर्ष पर शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. खासकर स्टंट करने वाले या रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखें, ऐसा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि जिले में सड़क हादसों को कम करने के लिए सदैव एक्टिव रहें और आइआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखें. नववर्ष को लेकर विशेष यातायात अभियान चलायें. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखें.

ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर दुरुस्त करें

डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनायें, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लायी जा सके. उन्होंने कहा कि अच्छे शहरी के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि दुर्घटना के दौरान लोग लोगों की मदद को आगे आयें. अच्छे शहरी का परिचय देनेवाले व्यक्तियों को पुरस्कृत करें. शहर के अंदर जहां भी दुर्घटना संभावित सड़क है, उन सभी सड़कों पर रोड साइनेज लगायें और सड़क दुर्घटनाओं को भी वहां प्रदर्शित करें, ताकि लोग सचेत हो सके व दुर्घटना से बच सकें. त्योहारों के दौरान ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतें. जागरुकता सह वाहन जांच अभियान समय-समय पर करते रहें. इसके अलावा हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

अवैध शराब की बिक्री पर करें कार्रवाई

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलायें व वृहत स्तर पर छापेमारी करें. बैठक में देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक, डीपीआरओ रवि कुमार, सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन, कार्यपालक अभियंता एनएचएआइ, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता एनएच, सहायक नगर आयुक्त, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक शिव कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: देवघर : पुनसिया में 1.54 एकड़ सरकारी भूमि से हटाया जायेगा अतिक्रमण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें