12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू के डंपिंग पर कड़ी कार्रवाई और राजस्व संग्रहण में तेजी लायें : डीसी

अवैध रूप से कोयला, पत्थर ढुलाई, बालू उठाव और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. अधिकारी ध्यान रखें कि अवैध बालू की डंपिंग नहीं हो, ऐसा कहीं पाया जाये तो अविलंब कार्रवाई करें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : अवैध रूप से कोयला, पत्थर ढुलाई, बालू उठाव और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. अधिकारी ध्यान रखें कि अवैध बालू की डंपिंग नहीं हो, ऐसा कहीं पाया जाये तो अविलंब कार्रवाई करें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया. समीक्षा के दौरान डीसी ने अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जहां भी माफिया सक्रिय पाये जाते हैं, ऑन द स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में जितने भी माइनिंग से संबंधित लीजधारी हैं, सभी जीआइएस रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में उपलब्ध करवायें, अन्यथा सभी के विरुद्ध जिला स्तर से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

खनन कार्यों के अलावा राजस्व संग्रहण के कार्यों में तेजी लायें :

डीसी ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लायें. उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग के जितने भी चेक पोस्ट हैं, वहां अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति करें ताकि खनन कार्य में लगे वाहनों की जांच की जा सके और सभी से उचित कर वसूली की जा सके.

चितरा कोलियरी के वाहनों को डीटीओ ऑफिस से सिंक्रोनाइज करायें वर्ना कड़ी कार्रवाई होगी :

बैठक में डीसी ने एसपी माइंस चितरा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चितरा कोलियरी में जितने भी वाहन चल रहे हैं, उसको डीटीओ आफिस से सिंक्रोनाइज करवायें वर्ना कड़ी कार्रवाई जिला स्तर से होगी. ताकि ये पता चल सके कि चितरा कोयलियरी में खनन में लगे कितने वाहनों का रोड टैक्स, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन आदि अप-टू-डेट है. सभी अधिकारियों को डीसी ने सख्त निर्देश दिया कि अवैध खनन सहित बालू, कोयला के उठाव में लगे वाहनों के रजिस्ट्रेशन आदि की जांच करें. इस बैठक में एसपी अजित पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार, डीटीओ, डीएमओ व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

————————–

– खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश

-माइनिंग लीजधारी जीआइएस रिपोर्ट जिले में उपलब्ध करायें, वर्ना होगी सख्त कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें