हड़ताली सफाई कर्मियों ने निकाली रैली, की नारेबाजी

निगम सफाई कर्मियों ने रैली निकाली. उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. सभी छह सूत्री मांगों के मानने के बाद ही हड़ताल खत्म होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:05 PM
an image

संवाददाता, देवघर : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाॅइज फेडरेशन देवघर के जिलाध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में निगम सफाई कर्मियों ने रैली निकाली. रैली निगम डिपो से निकल कर झरना चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी, टावर घड़ी, सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक, प्रेस क्लब होते हुए निगम कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. वहां सफाई कर्मियों को फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल, विरजू राम, रोशन राम आदि ने संबोधित किया. अध्यक्ष ने कहा कि पांच दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. जनता गंदगी से त्रस्त हो रही है. इसके बाद भी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. हमारी मांगें जायज हैं. सरकार हर बार वादा करके लागू नहीं करती है. इस बार 10 वर्षों से काम करनेवाले सभी कर्मियों को स्थायी करना होगा. वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. सभी छह सूत्री मांगों के मानने के बाद ही हड़ताल खत्म होगी. इस दौरान प्रकाश भारद्वाज, जय शंकर साह, प्रदीप राम, सुनील राम, संदीप राम, कर्मवीर वर्मा, कालो झा, पप्पू धपरा, विभीषण राम, सूरज दयाल, किशन राम, नीरज राउत, रवि झा, शंकर चक्रवर्ती, संतोष पांडेय, प्रभु शंकर फलाहारी, नरेश राम, दीपेन्द्र मिश्रा, सुमन प्रसाद, अजय प्रसाद, प्रकाश झा, दीपक राउत, विक्रम राम, मनोज गुप्ता, सदाशिव जजवाड़े, सतन रमानी, ललन यादव, सुनील महतो, रवींद्र वर्मा, विक्की रमानी, चंद्र किशोर झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version