डॉक्टर-अस्पतालों की सुरक्षा का हो पुख्ता प्रबंध: डॉ डी तिवारी
शनिवार को सदर अस्पताल के सभागर में झासा और आइएमए के चिकित्सकों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया.
फोटो संतोष में हैसंवाददाता, देवघर कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर राष्ट्रीय आइएमए के आह्वान देवघर के झासा और आइएमए के चिकित्सकों तथा आइएमए महिला विंग के चिकित्सकों ने 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया था. साथ ही शनिवार को सदर अस्पताल के सभागर में झासा और आइएमए के चिकित्सकों ने बैठक किये, और अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किये. असके अलावा दिवंगत महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद सभी चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी किये, साथ ही अपनी मांगों को भी रखा. इसकी अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को लेकर हमारी मांग है, सरकार सही दिशा में अनुसंधान करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी को फांसी की सजा दिया जाये, जिससे भविष्य में कोई अपराधी ऐसा करने की कल्पना ना करें. वहीं आइएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर और झासा के सचिव डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय आइएमए की चार मांग है, जिसे अविलम्ब कार्य हो. इसमें कोविड महामारी के समय जो क़ानून डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए आया था उसी को सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की तरह लागू किया जाये, अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था किसी एयरपोर्ट से कम न हो और सभी अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाये. वहीं सीसीटीवी, सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगायी जाये, रेजिडेंट डॉक्टर की 36 घंटे वाली ड्यूटी में उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाये, इसके अलावा पीड़ित परिवार के लिये उचित और सम्मानजनक मुआवजा दिया जाये. वहीं बैठक में जिला भर के 87 डॉक्टरों ने भाग लिये और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानियों पर चर्चा की. आंदोलन को इंडियन डेंटल एसोसिएशन, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी संघ, आल इंडिया नर्सेज फेडरेशन, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन, झारखण्ड मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट एसोसिएशन एवं झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का भी समर्थन दिया. ———————————————————————————- झासा और आइएमए के चिकित्सकों ने की बैठक, किया विरोध-प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है