पुरानी रंजिश में छात्र को बेरहमी से पीटा, छह नामजद समेत एक दर्जन अज्ञात पर केस
मोहनपुर स्टेडियम के पास पुरानी रंजिश के कारण मोहनपुर प्लस टू स्कूल के 11वीं के छात्र को गांव के ही एक युवक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर स्टेडियम के पास पुरानी रंजिश के कारण मोहनपुर प्लस टू स्कूल के 11वीं के छात्र को गांव के ही एक युवक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़ित छात्र थाना क्षेत्र के दुम्माबाद गांव निवासी सुजीत कुमार यादव ने घटना को लेकर अपने ही गांव के चंदन कुमार, सुनील यादव, प्रदीप यादव, अनिल यादव, ननेश्वर महतो, तारा देवी समेत एक दर्जन अज्ञात व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह इंटर का छात्र है. प्रतिदिन की तरह स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश के कारण गांव के चंदन कुमार यादव ने एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर जान मारने की नीयत से मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान हो-हल्ला करने पर लोग जुटे, तो सभी लोग भाग गये. इसी बात को लेकर मेरी मां, नानी और भाई आरोपित के घर पूछने गये, तो सभी आरोपित एक मत होकर मेरे घर आ गये और सभी को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही बाइक काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्र के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है