22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास केंद्र से छात्रा गायब, थाने में दी शिकायत

कुंडा थानांतर्गत एक कौशल विकास केंद्र में पढ़ रही छात्रा रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गयी. संस्थान वालों से जानकारी पाकर छात्रा के परिजन वहां पूछताछ के लिए पहुंचे तो उनलोगों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है.

देवघर : कुंडा थानांतर्गत एक कौशल विकास केंद्र में पढ़ रही छात्रा रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गयी. संस्थान वालों से जानकारी पाकर छात्रा के परिजन वहां पूछताछ के लिए पहुंचे तो उनलोगों के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है. मामले की सूचना पाकर कुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और संस्थान वाले व परिजनों के बीच हो रहे झंझट को शांत कराया. छात्रा के परिजन को थाना बुलाकर लिखित शिकायत देने की बात पुलिस ने कही है. गायब छात्रा सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त छात्रा करीब छह माह से कुंडा थानांतर्गत कौशल विकास केंद्र में सिलाई-कढ़ाई का कोर्स कर रही थी. इसके लिए परिजनों ने उसे कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में ही रखा था. छात्रावास से 30 जून को छात्रा कब और कैसे गायब हुई, यह परिजन नहीं बता पा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि उनलोगों को केंद्र द्वारा ही 30 जून की देर शाम में मोबाइल पर कॉल कर छात्रा के गायब होने की जानकारी दी गयी. इसके बाद सोमवार को परिजन जानकारी लेने के लिए कौशल विकास केंद्र पहुंचे. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र के लोगों ने छात्रा के पिता के साथ मारपीट की है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें