पांच स्वर्ण पदकों के साथ आशीष किस्कू रहा चैंपियन

कार्यक्रम में छात्र- छात्रा व अतिथि हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:41 PM

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट उत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. विद्यापीठ के इस वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के लिलुआ स्थित एमसी केजरीवाल विद्यापीठ की प्राचार्या शर्मिली बंदोपाध्याय उपस्थित थीं. विद्यापीठ के चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं के सभी चार सदन के पेरेड, जुम्बा नृत्य, हुप्स, ताइक्वांडो आदि विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुति दी. स्पोर्ट्स मीट में प्री-प्राइमरी सेक्सन की कक्षा नर्सरी के लिए बन्नी रेस, एलके जी के लिए ब्रस्टिंग द बैलुंस, यू केजी के लिए कलेक्टिंग द बॉल्स एंड बैलैंसिंग द बकेट्स, कक्षा प्रथम के लिए फिल द बोट्ल, कक्षा द्वितीय के लिए पेंसिल एंड पेपर कप जैसे आकर्षक खेलों का आयोजन हुआ. वहीं, कक्षा तृतीय से द्वादश तक के बच्चों के लिए स्पून रेस, सैक रेस, ऑब्सटेकल रेस, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, लौंग जंप, एक सौ, दो सौ, एवं 4 गुणा 100 मीटर की दौड़ आदि अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. सीनियर वर्ग में आशीष किस्कू एवं मुस्कान रे, मिडिल वर्ग में साकेत कुमार एवं ईशानी प्रिया तथा जूनियर वर्ग में ईफरा फैयाज एवं सागर कुमार मंडल बेस्ट एथलीट के रूप में अपना-अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे. प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदकों के साथ कक्षा नवम का आशीष किस्कू प्रथम, 3-3 स्वर्ण पदकों के साथ मुस्कान रे, ईफरा फैयाज एवं सागर कुमार मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यापीठ एवं अभिभावकों को गौरवान्वित किया. बच्चों के साथ ही अभिभावकों के लिए भी खेल का आयोजन हुआ, जिसमें हुप्स रेस में सुनिता कुमारी प्रथम, सुनिता हेंब्रम द्वितीय एवं सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पुरुष अभिभावकों के लिए डंबल गेम का आयोजन किया गया. इसमें सूरज कुमार प्रथम, अजय कुमार द्वितीय एवं साहिद रजा तृतीय स्थान पर रहे. संपूर्ण खेल कार्यक्रम में विद्यापीठ के सभी चार सदनों में शिवालिक सदन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. विद्यापीठ के शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन घोष के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. ———————– मधुस्थली विद्यापीठ में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version