21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सीखे मिट्टी जांच के तरीके

जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया में अध्यापक व छात्र-छात्राओं को मृदा स्वास्थ्य व मिट्टी नमूना विषय पर प्रशिक्षण दिया गया

प्रतिनिधि, मोहनपुर : आत्मा व कृषि विज्ञान केंद्र, देवघर की ओर से स्कूल सॉइल हेल्थ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया में अध्यापक व छात्र-छात्राओं को मृदा स्वास्थ्य व मिट्टी नमूना विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें कृषि वैज्ञानिक डॉ राजन ओझा ने छात्रों को मिट्टी नमूना लेने का तरीका, मिट्टी जांच के फायदे व मिट्टी जांच के तरीके बताये. उन्होंने कहा कि पोषक तत्व का अधिकांश भाग पौधे मिट्टी से ही प्राप्त करते हैं और जब इन तत्वों की कमी हो जाती है, तो उसे खाद व उर्वरक डालकर पूरा करते हैं. सभी मिट्टी एक जैसी नहीं होती है. फसल लगाने के पहले मिट्टी की जांच आवश्यक है. इस अवसर पर आत्मा देवघर के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, जेएनवी के उपप्राचार्य एसके गुप्ता, अध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें