13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज की गतिविधियों में भाग नहीं लेने और कक्षाओं से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं नहीं भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

मधुपुर महाविद्यालय शैक्षणिक समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये और यूजी सेमेस्टर पांच सत्र 20-24 की परीक्षा कदाचार मुक्त कराने की बात कही. वही छात्र-छात्राओं को लेकर भी कई निर्देश जारी किये गये हैं.

मधुपुर . महाविद्यालय सभागार में बुधवार को शैक्षणिक समिति के सदस्यों की बैठक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रभारी प्राचार्य ने पूर्व की बैठक की समीक्षा की. बैठक में मुख्य विषय महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर पांच सत्र 2021-24 की आंतरिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने को लेकर निर्णय लिये गये. बताया कि आगामी परीक्षा स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में लिया जायेगा, जिसके तहत परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र और परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री के अतिरिक्त कोई भी सामान अपने साथ नहीं लायेंगे. आगामी आंतरिक परीक्षा में परीक्षार्थी महाविद्यालय द्वारा निर्धारित पोशाक में ही आयेंगे तभी उनको आंतरिक परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी. यदि छात्र-छात्राएं आंतरिक परीक्षा नहीं देते हैं तो उन्हें अनुपस्थित करके उपस्थिति पत्रक विश्वविद्यालय भेज दी जायेगी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती ने कहा की मधुपुर महाविद्यालय के वैसे छात्र-छात्राएं जो महाविद्यालय में क्लास करने नहीं आते है और न ही किसी भी अन्य गतिविधियों में में भाग नहीं लेते है उन्हें सख्त रूप से हिदायत दी जाती है कि वह कक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करें. यूजी सेमेस्टर थ्री सत्र 2022 – 26 की पढ़ाई महाविद्यालय में प्रारंभ हो चुकी है. सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में वर्ग तालिका के अनुसार कक्षाएं में भाग ले. अन्यथा उन्हें परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. मौके पर डा. भरत प्रसाद, डा. रंजीत कुमार, बिजेंद्र तुरी, डा. अनीता गुआ हेम्ब्रम, महेंद्र एक्का, प्रेम रोशन एक्का, डा. अश्वनी कुमार, डा. उत्तम शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद, आशुतोष कुमार, तबस्सुम अंसारी, शिवनंदन राय, रंजीत रवानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें