11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी

एएस कॉलेज, देवघर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार वर्ष 2024 में नये संकल्प के साथ कॉलेज में शैक्षणिक क्रियाकलाप शुरू होगा. अब छात्रों को नियमित रूप से कॉलेज आना होगा. इंटर के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड सहित प्रोफेशन डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति पूरा करना अनिवार्य होगा.

देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की अंगीभूत इकाई एएस कॉलेज में नये वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट सहित स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, प्रोफेशनल आदि कोर्स का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को क्लास रूम में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा. नहीं तो उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. नये वर्ष के लिए नया संकल्प कॉलेज प्रशासन ने लिया है. एक अनुमान के मुताबिक कॉलेज में इंटरमीडिएट, प्रोफेशन कोर्स (बीबीए, बीसीए व लाइब्रेरी साइंस), बीएड, स्नातक, स्नातकोत्तर में 7500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. कॉलेज प्रशासन का मानना है कि कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति छात्रों के लिए ही होती है. शिक्षक कॉलेज आते हैं, तो छात्रों को भी हर हाल में कॉलेज आना ही होगा. कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी वर्ष 2024 के जनवरी से दिसंबर तक स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर, इंटरमीडिएट 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. इसके अलावा बीएड सहित प्रोफेशनल कोर्स बीबीए, बीसीए व लाइब्रेरी साइंस विषय के अलग-अलग सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. नये वर्ष में एएस कॉलेज में नये संकल्प के साथ नियमित रूप से वर्ग कक्ष का संचालन किया जायेगा. नियमित पढ़ाई नहीं होने का बहाना करने वाले छात्रों की अब एक नहीं चलेगी. माता-पिता व अभिभावकों के चेहरे पर एक मुस्कान जरूर आयेगी कि उनके बच्चे कॉलेज में क्लास कर रहे हैं.


क्या कहते हैं प्रोफेसर इंचार्ज

एएस कॉलेज, देवघर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार वर्ष 2024 में नये संकल्प के साथ कॉलेज में शैक्षणिक क्रियाकलाप शुरू होगा. अब छात्रों को नियमित रूप से कॉलेज आना होगा. इंटर के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड सहित प्रोफेशन डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को वर्ग कक्ष में 75 फीसदी उपस्थिति पूरा करना अनिवार्य होगा. अन्यथा उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. इसके लिए छात्र खुद जवाबदेह होगा. कॉलेज प्रशासन छात्रों के लिए नियमित वर्ग कक्ष संचालन के लिए तैयार है.

Also Read: देवघर : सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अतिरिक्त अनुदान की मांग पर चर्चा में कांग्रेस पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें