खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राें ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मधुपुर के अब्दुल अजीज रोड स्थित किड्स गार्डन विद्यालय में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को संपन्न हुआ
मधुपुर. शहर के अब्दुल अजीज रोड स्थित किड्स गार्डन विद्यालय में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में 50 मीटर रनिंग रेस, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर, स्पून मार्बल, खो-खो जूनियर व सीनियर वर्ग, बॉयज व गर्ल्स क्रिकेट मैच, रेड एवं ग्रीन लाइट रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई. सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक गुफरान अली जाफरी ने पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है. मौके पर प्रिंस समद, इम्तियाज अंसारी, मिन्हाजुद्दीन रही, अमजद हुसैन, शिक्षिका रूही बानो, सना रिजवान, जीनत परवीन, नुजहत परवीन, सोनाली कुमारी, अलीशा परवीन, नेहा परवीन, विजय सरकार, भारत झा, एमडी सद्दाम हुसैन, एमडी अकबर आदि मौजूद थे. ————– विद्यालय में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है