युवा संसद में विद्यार्थियों ने सरकार व विपक्ष की निभायी भूमिका

जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वें युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय लोकतंत्र, संसदीय प्रक्रियाओं और अनुशासन की महत्ता से अवगत कराना था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 8:20 PM
an image

संवाददाता, देवघर जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वें युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय लोकतंत्र, संसदीय प्रक्रियाओं और अनुशासन की महत्ता से अवगत कराना था. कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर विधायक नारायण दास, नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के सहायक आयुक्त एसएन पाठक, बेथल मिशन स्कूल गोड्डा की प्राचार्य अन्ना मार्क, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूपी पाणि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक नारायण दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को छात्रों के ज्ञान और मेहनत से साकार करने की प्रेरणा दी. युवा संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. विपक्षी दलों ने विदेश में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा, देश में महिलाओं की सुरक्षा, वन एवं पर्यावरण संरक्षण, और शिक्षण संस्थानों में छात्रों की आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार से सवाल किये. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका विधायक, सहायक आयुक्त और प्राचार्य अन्ना मार्क ने निभायी. प्राचार्य डॉ. यूपी पाणि ने अतिथियों को शाल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मंच संचालन शिक्षक शंभू पंडित ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version