Deoghar news : विद्यार्थियों ने क्विज में दिखाया बौद्धिक कौशल, प्रदर्शनी में पैश किये विज्ञान आधारित मॉडल
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान व नवाचार के तहत एलिमेंट्री स्तर के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ विनोद कुमार व डीएसइ मधुकर कुमार ने किया.
वरीय संवाददाता, देवघर . राष्ट्रीय आविष्कार अभियान व नवाचार शिक्षा के अंतर्गत एलिमेंट्री स्तर के विद्यार्थियों का क्विज कंपटीशन व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय देवघर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ विनोद कुमार व डीएसइ मधुकर कुमार ने किया. प्रदर्शनी में एलिमेंट्री स्तर के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक माॅडल विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किये. प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका विद्यालय को प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय विवेकानंद को द्वितीय स्थान और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमजोरा को तृतीय स्थान मिला. सीएम एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस-2 स्कूल के शिक्षक श्रीकांत जायसवाल ने दो वर्गों में क्विज करायी. वर्ग प्रथम से पंचम और षष्ठ से अष्टम दो ग्रुप के लिये आयोजित क्विज में बेबी कुमारी व राजेश नारायण राय ने सहायक की भूमिका निभायी. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एपीओ विनोद कुमार, आभा मंडल, सुनीता होरो, रामसागर चौधरी, रानू बोस, संतोष कुमार के अलावा अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर बीपीओ देवघर रमेश कुमार झा, बीपीओ मोहनपुर मनोज मंडल और सुनील बरनवाल, बीपीओ करौं संदीप मोदी और बीपीओ सोनारायठाढ़ी रोशन सिंह के अलावा विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे शिक्षक-शिक्षिका, छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे.
क्विज में इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
वर्ग प्रथम से पंचम के क्विज में उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुबराजपुर पालोजोरी के शादाब सिराज ने प्रथम स्थान, संत मेरी स्कूल की नंदनी कुमारी और मध्य विद्यालय दीनबंधु के लक्ष्य ने द्वितीय स्थान तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खैरखूंटी के सौरभ और प्राथमिक विद्यालय बाघेता के आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए आयोजित क्विज में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट मातृ मंदिर बालिका विद्यालय की आयुषी और संत मेरी स्कूल की सुनंदना ने देवघर प्रखंड के लिए प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय सारवां बालक की दीपिका कुमारी और मध्य विद्यालय बंदाजोरी की मनीषा ने सारवां प्रखंड के लिए द्वितीय स्थान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मोहनपुर की साक्षी और मध्य विद्यालय चकरमा कन्या की कोशिश ने मोहनपुर प्रखंड के लिए तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है