वरीय संवाददाता, देवघर . बिलासी टाउन मुहल्ला स्थित संत कोलंबस स्कूल में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान को प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के संस्थापक राजीव शंकर, परिकल्पना समिति की सचिव नीलिमा सिंह व प्राचार्य गौरव शंकर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के बच्चों ने विषयवार जीवंत परियोजना के माध्यम से अभिभावक व दर्शकों का मन मोह लिया.|लीड स्टूडेंट कांफ्रेंस के माध्यम से नयी शिक्षा पद्धति के अंतर्गत विषयों को जीवंत प्रस्तुत किया. मौके पर प्राचार्य ने सभी आगंतुकों को विद्यालय स्थापना दिवस व संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए अगला स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस सेकंड टर्म फरवरी माह के मध्य में आयोजित किये जाने की घोषणा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम में रामसेवक गुंजन, प्रेम केसरी, दीपक कुमार,अभिषेक कुमार, पवन टमकोरिया, रजत मुखर्जी , डा. चेतना भारती, उत्तम कुमार, दिनेश सिंह, संतोष शर्मा, मयंक राय, कुमार गौरव व अन्य अतिथि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है