देवघर : सरकार व जेएसएससी के खिलाफ छात्रों ने निकाली कैंडल रैली

विद्यार्थियों ने बताया कि झारखंड में लाखों की संख्या में रिक्त पद हैं, लेकिन सरकार की उदासीनता और आयोग की लापरवाही के कारण कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया सही सलामत पूरी नहीं हो पा रही है, जिससे हम सभी छात्र काफी परेशान होकर आज सड़क पर उतरे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 11:40 PM

देवघर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लगातार परीक्षाओं को स्थगित करने, रद्द करने व नयी बहाली नहीं निकाले जाने के विरोध में देवघर के छात्रों ने आंबेडकर पुस्तकालय मोड़ से टावर चौक तक कैंडल रैली निकाली. देवघर के अलावा अन्य जिलों में भी छात्रों के द्वारा कैंडल रैली निकाली गयी. रैली में शामिल होकर छात्रों ने आयोग व सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लिये हुए था. टावर चौक पर पहुंच कर जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आयोग कार्यशैली में सुधार लाकर पारदर्शिता पूर्वक सभी खाली पदों के विज्ञापन जारी करे. जारी विज्ञापन के आधार पर सभी परीक्षाएं समय पर पारदर्शिता पूर्वक ली जाये.


लाखों की संख्या में रिक्त पद हैं

विद्यार्थियों ने बताया कि झारखंड में लाखों की संख्या में रिक्त पद हैं, लेकिन सरकार की उदासीनता और आयोग की लापरवाही के कारण कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया सही सलामत पूरी नहीं हो पा रही है, जिससे हम सभी छात्र काफी परेशान होकर आज सड़क पर उतरे हैं. विद्यार्थियों ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द सभी खाली पदों को भारा जाये. इस आंदोलन में रितेश कुमार, सोनू कुमार, अनित सोरेन, लालधन बेसरा, समीर आलम, राहुल सिंह, संतोष दास, रोहित सिन्हा सहित दर्जनों विद्यार्थी शामिल थे.

Also Read: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 को देवघर में, सत्संग आश्रम जायेंगे

Next Article

Exit mobile version