23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

मधुपुर में सुभान अंसारी बाइक से ईदगाह मोड़ से लहरजोरी आ रहे थे

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लहरजोरी-मारगोमुंडा पथ पर उधोडीह के पास पिछले शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में टटकजोरी निवासी 42 वर्षीय सुभान अंसारी की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक की पत्नी सेहरा खातून के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया कि बाइक संख्या जेएच 21डी 6461 पर सवार तीन व्यक्ति पर नशे की हालत में तेजी व लापरवाही से बाइक चलाकर टक्कर मारने से उसके पति की मौत हो गयी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति बाइक लेकर ईदगाह मोड़ से लहरजोरी की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 81/24 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें