क्विज में सफल रहे प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए किया प्रेरित
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सनरेज स्कूल में दो दिवसीय क्विज का आयोजिन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्ग प्रथम से दशम तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल निदेशक ने बच्चों की हौसला अफजाई की.
पालोजोरी . स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सनरेज स्कूल में दो दिवसीय क्विज का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को बुधवार को विद्यालय के निदेशक व सचिव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से दशम तक के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें अमन कुमार, शमी अख्तर, सराफत, प्रेम, विजय, देव, सुमित, रिशु अमन, विवेक, बिराज, अभिजीत, शिवम, अंश, सोनालाल, राज प्रिया, अर्णव, स्नेह प्रिया, कृष्णा, देवांशु, और सुधांशु दर्वे ने अपने अपने वर्गाे में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रियांशु, आशीष, जयकांत, जीवन, प्रिंस, हिरण्या, सलोनी, हेमंत, ख़ुशी, नितिन, अंकित, अजय, आयुष, मुन्ना, नितिन, अंकित, रचना, गोपाल, आयुष, और हसनैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निदेशक ओम प्रकाश सिंह ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए आगे और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. वहीं सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि क्विज में हिस्सा लेकर बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. शिक्षकों ने सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. मौके पर पूनम गुप्ता, पूनम हांसदा, लखन दत्ता, उज्जवल पंडित, उज्जवल गुप्ता, अभय कुमार, जगरनाथ पंडित, आशीष दास, नवनीत गिरि, अशोक कुमार, प्रीति साह, तपन दत्ता, परिमल सिंह, सुमन राय, दीपक गोस्वामी, मुकेश मंडल, शिवकांत, प्रियंका रक्षित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है