हावड़ा व खातीपुरा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों की वृद्धि को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और खातीपुरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 7:11 PM

संवाददाता, देवघर गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों की वृद्धि को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को लेकर तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और खातीपुरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 03007 हावड़ा – खातीपुरा स्पेशल 09 से 30 जून तक (चार ट्रिप) हर रविवार को 18:00 बजे हावड़ा से खुलेगी और तीसरे दिन 01:00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. वहीं 03008 खातीपुरा – हावड़ा स्पेशल 11 से दो जुलाई तक (चार ट्रिप) के बीच हर मंगलवार को 05:30 बजे खातीपुरा से खुलेगी और अगले दिन 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version