23 अप्रैल से इस रूट के लिए समर स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे
गर्मी की छुट्टियों में बाहर घूमने जाने वालों के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 23 अप्रैल से सियालदह से वड़ोदरा के लिए चलने वाली यह ट्रेन जसीडीह होकर गुजरेगी.
देवघर. गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए जाने वालों को ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से सियालदह और वड़ोदरा के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 03109 सियालदह-वड़ोदरा स्पेशल 23 अप्रैल और 25 जून तक (10 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से 07:40 बजे खुलेगी और अगले दिन 20:00 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 03110 वड़ोदरा-सियालदह स्पेशल 25 अप्रैल और 27 जून तक (10 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को 11:00 बजे वड़ोदरा से खुलेगी और अगले दिन 21:25 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. हावड़ा- लालकुंआ- हावड़ा स्पेशल ट्रेन का समय में बदलाव: देवघर. रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा- लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन के समय को संशोधित किया है. 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को (10 ट्रिप) लाल कुआं से 13:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी तथा 05059 हावड़ा-लालकुआं समर स्पेशल 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (10 ट्रिप) हावड़ा से 23:30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 13:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी, ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.