धूप रही नदारद, ठंडी हवाओं ने बिगाड़ा लोगों का हाल

मधुपुर. शहर समेत आसपास के इलाकों में बढ़ते ठंड व घने कोहरे से बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते सुबह में गाड़ियों की रफ्तार काफी कम थी. कोहरे व धुंध के कारण कुछ दूरी पर साफ दिखाई नहीं दे रहा था. नौबत ये थी कि सुबह में गाड़ी की हेडलाइट जलाकर चल रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:22 PM
an image

मधुपुर. शहर समेत आसपास के इलाकों में बढ़ते ठंड व घने कोहरे से बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते सुबह में गाड़ियों की रफ्तार काफी कम थी. कोहरे व धुंध के कारण कुछ दूरी पर साफ दिखाई नहीं दे रहा था. नौबत ये थी कि सुबह में गाड़ी की हेडलाइट जलाकर चल रहे थे. कोहरे के कारण सूर्य भगवान ने देर से दर्शन दिया. दिन चढ़ने के साथ कुछ कोहरा छटा तो दिन के करीब ग्यारह बजे हल्की धूप निकल आई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. कुछ देर बाद फिर धूप नदारद हो गयी. सर्द हवाओं के चलते पूरे दिन ठिठुरन बनी रही. ठंड से बचने की लोग जुगत करते रहे. शाम होते ही कोहरे संग सर्द हवाओं से फिर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश लोग सुबह घर में ही दुबके रहे और धूप निकलने का इंतजार करते नजर आये. कोहरे का असर शहरी इलाके के अलावा करौं, पालोजोरी, सारठ, मारगोमुंडा आदि इलाकों में देखा गया. मकर संक्रांति से ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है और दिन व रात के तापमान में काफी कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार बीच-बीच में कोहरे का भी असर रहने की उम्मीद है. ——————— शहर समेत करौं, पालोजोरी, सारठ, मारगोमुंडा आदि इलाकों में कोहरे का रहा असर, दिन में भी हेडलाइट जलाकर चला रहे थे गाड़ियां धूप रही नदारद, कोहरे व हवाओं ने बढ़ायी ठंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version