देवघर : बिजली विभाग के पदाधिकारियों संग अधीक्षण अभियंता ने की बैठक
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने विद्युत अवर प्रमंडल,देवघर के सहायक अभियंता को चालू माह में 12 करोड़ रूपये का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि, बिलिंग के साथ सुधार की प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी.
देवघर : विद्युत अंचल कार्यालय में गुरुवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों की बैठक अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने कहा कि देवघर अंचल में उपभोक्ताओं के घर-घर बिल निकालना एक बड़ी समस्या है. निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलने के कारण वे समय पर जमा नहीं कर पाते. पूरे अंचल क्षेत्र के पदाधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए 32-35 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करें. बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने विद्युत अवर प्रमंडल,देवघर के सहायक अभियंता को चालू माह में 12 करोड़ रूपये का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि, बिलिंग के साथ सुधार की प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी.
बैठक में अधीक्षण अभियंता के अलावा कार्यपालक अभियंता, देवघर नीरज आनंद, गोड्डा के कार्यपालक अभियंता आरके मिश्रा,मधुपुर के कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, एमआरटी की कार्यपालक अभियंता, मृणालिनी, सहित एई लव कुमार, एई सोमेश कुमार,एई शिवजीत कुमार, एई डेविड हांसदा सहित जेई सुरेंद्र गुप्ता, जेई प्रीति कुमारी, जेई गोविंद महतो, जेई प्रभातेश्वर तिवारी सहित विभागीय कर्मी मौजूद थे.
Also Read: देवघर : सरकार व जेएसएससी के खिलाफ छात्रों ने निकाली कैंडल रैली