झामुमो प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाली विजय जुलूस

सुन चंपा, सुन तारा, कोई जीता, कोई हारा... गीत पर थिरकते हुए समर्थकों ने खुशी का किया इजहार

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:56 PM

मधुपुर. शहर समेत आसपास के इलाकों में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत पर कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान शहर के गांधी चौक, राजबाड़ी रोड, थाना मोड़, भगत सिंह चौक, स्टेशन रोड, डालमिया कूप व ग्रामीण क्षेत्र के जगदीशपुर, पटवाबाद, नवाबमोड़, बुढ़ैई, भिरखीबाद मोड़, पथलजोर, सिकटिया, धमनी आदि जगहों में डीजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस में कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने डीजे के धुन पर सुन चंपा, सुन तारा, कोई जीता, कोई हारा…गीत पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान हफीजुल हसन जिंदाबाद इंडिया गठबंधन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके पर फैयाज केसर, कन्हैया लाल कन्नू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. ————————————————————————————————- सुन चंपा, सुन तारा, कोई जीता, कोई हारा… गीत पर थिरकते हुए समर्थकों ने खुशी का किया इजहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version