चितरा. सारठ विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की जीत पर चितरा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. साथ ही उपस्थित लोगों के बीच गुलाल लगाकर व मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया. दोपहर बाद से ही जेएमएम की बढ़त को देखते हुए आतिशबाजी करना शुरू कर दिया. साथ ही दोपहर बाद ही लोग सारठ से जेएमएम की जीत आश्वस्त हो गये थे. मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार पूरे झारखंड में एनडीए के लिए परिणाम चौंकाने वाला आया है. इसी कड़ी में सारठ विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी और चार बार विधायक रहे उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर पांचवीं बार विधायक बने. वहीं, भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के हार के बाद उनके पैतृक गांव सहरजोरी में भी सन्नाटा छाया रहा. मौके पर सिंधु सिंह, निर्मल मरांडी, मुकेश भोक्ता, द्रोण सिंह, अभय भोक्ता, प्रवीण भोक्ता, राजेश राय, राकेश राय, पंकज भोक्ता, पप्पू भोक्ता, अरविंद भोक्ता समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है