घरों में पेयजलापूर्ति की वास्तविक स्थिति का कर्मी करेंगे सर्वे, राज्य के मुख्यालय को भेजी जायेगी रिपोर्ट
घरेलू नल कनेक्शन को लेकर जल जीवन मिशन की बैठक हुई, जिसमें विभाग ने 24 जुलाई तक विशेष कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है. वहीं योजना से छूट गये घरों की रिपोर्ट भी भेजनी है.
मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि सभागार में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं से क्रियाशील जोड़़े गये घरो में जलापूर्ति की जांच को लेेकर बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित मुखिया व जलसहिया को प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में विभाग ने आठ से 24 जुलाई तक विशेष कार्ययोजना तैयार कर काम करने का निर्देश दिया. बताया गया कि इस दौरान जलसहिया, मुखिया व प्रखंड कर्मियों को पेयजलापूर्ति की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण करना है. इसके बाद 24 से 31 जुलाई तक प्राप्त आंकड़ों के निर्धारित फॉर्मेट में भरकर राज्य मुख्यालय भेजा जायेगा. वहीं एक से 7 अगस्त तक एसवीएस योजनाओं से सबंधित सोलर पंप रिपोर्ट व रख रखाव सबंधी रिपोर्ट भेजी जानी है. बैठक में नल कनेक्शन के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण कर छूटे हुए घरों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. जिला समन्वयक पंकज भूषण ने बताया कि सरकार सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल देने को प्रतिबद्ध है. इसके अलावा हर घर में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने हेतु कृतसंकल्प है. प्रखंड स्तरीय बैठक को लेकर सोमवार को कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने सभी अभियंता व कर्मियों के साथ प्रमंडल में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर कनीय अभियंता चंदन सिंह, जिला परामर्शी रीना टोप्पो, प्रखंड समन्वयक राशिद अंसारी, पलटू दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है