सारवां. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को सूर्य भगवान का सूर्याहु पर्व विधि विधान से सम्पन्न हुआ. यह प्रखंड के नौखिला गांव में किया गया. इस अवसर पर पंडित लक्ष्मी पांडे की देखरेख में परवैती शंकर यादव, दुलारी देवी द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर क्षेत्र व गांव की मंगलकामना की गयी. वहीं, महिलाओं ने अरदास कर भगवान सूर्य से अखंड सौभाग्य के साथ अपने परिवार की रक्षा और समृद्धि की कामना की. वहीं, पर्व के संचालन में भागीरथ यादव, जागेश्वर यादव, बासकी यादव, अनिल यादव सहित नौखिला के ग्रामीणों ने अहम योगदान दिया.वहीं, श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है