Swachh Survekshan 2021 : अच्छी रैंकिंग लाने के लिए दुल्हन की तरह सजेगा देवघर शहर, जोर-शोर से चल रहा जागरूकता व सफाई अभियान
Swachh Survekshan 2021 : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने देवघर नगर निगम (Deoghar Municipal Corporation) की पूरी टीम को स्वच्छता कार्यों में लगा दिया है. शहर के सभी सामुदायिक भवन, वार्ड विकास केंद्र, नदी, तालाब, प्राइवेट बस, टैक्सी, टेंपो स्टैंड, सभी सार्वजनिक शौचालय, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाने को कहा है.
Swachh Survekshan 2021 : देवघर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने देवघर नगर निगम (Deoghar Municipal Corporation) की पूरी टीम को स्वच्छता कार्यों में लगा दिया है. शहर के सभी सामुदायिक भवन, वार्ड विकास केंद्र, नदी, तालाब, प्राइवेट बस, टैक्सी, टेंपो स्टैंड, सभी सार्वजनिक शौचालय, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाने को कहा है.
इस संबंध में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देवघर नगर निगम पूरे देश में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए दृढ़ संकल्प है. शहर के लोगों का सहयोग मिला, तो पिछली बार से अच्छी रैंकिंग इस बार रहेगी. शहर में सफाई कार्य जोर-शोर से चल रही है. नगर निगम के सफाई कर्मी एवं एमएसडब्ल्यूएम के सफाई कर्मी मिलकर दिन- रात मेहनत कर रहे हैं.
पछियारी कोठिया का प्लांट भी चालू हो गया. इसमें अच्छा खासा अंक मिलेगा. जनता से मिलने वाले अंक पर सब कुछ निर्भर है. इसलिए जागरूकता अभियान अभी से शुरू कर दिया गया है. पेंटिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जायेगा. शहर के मुख्य जगहों में पेंटिंग एवं स्वच्छता स्लोगन से लोगों को स्वच्छता से जोड़ा जायेगा.
Also Read: गाय की नई नस्ल तैयार कर रहे हैं धौनी, झारखंड के किसानों को मुफ्त में देने की है योजना
स्वच्छता की रूपरेखा बन कर तैयार है. निगम क्षेत्र के समाहरणालय परिसर, डीडीसी ऑफिस परिसर, आचार्य नरेंद्र देव भवन, टाउन हॉल, जलसार पार्क, टॉयलेट के दीवारों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर लगवाया जायेगा. जबकि शहर के समाहरणालय, टावर चौक, सब्जी बाजार, जसीडीह बाजार सहित सभी 36 वार्डों के मुख्य मुख्य स्थलों में नुक्कड़ नाटक कराया जायेगा.
टी-शर्ट, हैवी जैकेट, ट्रैक सूट की खरीदारी की जायेगी. सभी कर्मियों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्वच्छता का प्रचार- प्रसार करने का आदेश दिया गया है. पूर्व के होर्डिंग, बोर्ड को भी मरम्मत कर काम लिया जायेगा. इससे पैसे की बचत होगी. सफाई के नोडल पदाधिकारी सतीश दास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.