विवेकानंद युवाओं के लिए सच्चे आदर्श और मार्ग दर्शक

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:11 PM

मधुपुर. शहर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर मधुपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, अभाविप देवघर व जामताड़ा के विभाग संयोजक अंकित सिंह एवं मधुपुर नगर मंत्री सूरज मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर नमन किया. वहीं, देवघर जामताड़ा के संयोजक अंकित सिंह ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी. साथ ही युवाओं को आह्वान किया कि वे अभाविप की ओर से चलाये जा रहे अभियानों में अपना सहयोग और समर्थन दें. प्राचार्य मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने विवेकानंद के संघर्ष और शिकागो सम्मेलन के कई अन्य प्रसंग सुनाये. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ भारती ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा कहे गये एक-एक शब्द हमारे जीवन की सफलता के सूत्र हैं. वहीं, स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुस्थली विद्यापीठ, कार्मेल स्कूल, अंची देवी सर्राफ, रेड कारपेट व न्यू सेंट जेवियर्स स्कूल के तीन-तीन बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रथम, कार्मेल स्कूल द्वितीय व न्यू सेंट जेवियर तृतीय स्थान पर रहा. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके अलावा अन्य विद्यालय के प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गौतम कुमार, प्रमोद कुमार, प्रतीक चटर्जी समेत दर्जनों अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम में अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुमित यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. ——————– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version