Loading election data...

संवेदनशील मतदान केंद्र वाले क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर करें कार्रवाई : एसपी

देवघर जिले के सारठ क्षेत्र में कई बूथों का एसपी ने जायजा लिया. एसपी के साथ एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी साथ में थे. एसपी ने संवेदनशील बूथों को लेकर विशेष दिशा- निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:43 PM

सारठ. एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को सारठ पहुंच कर पत्थरड्डा थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. एसपी राकेश रंजन ने मवि पत्थरड्डा, मवि बोचबांध, मवि बसाहाटांड, मवि गोबरशाला, मवि डुमरिया, उउवि ओझाडीह, मवि कैराबांक, मवि असहना सहित कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंच कर बुनियादी सुविधाओं को लेकर जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने कई मतदाताओं से मतदान को लेकर आने वाली कठिनाई को लेकर पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि यहां मतदान में किसी को कोई परेशानी नही होती है. इस दौरान एसपी ने पिछले चुनावों में वोटिंग पैटर्न या किसी तरह की हिंसा या घटना को लेकर भी लोगों से पूछताछ की. मौके पर एसपी ने एसडीपीओ रंजीत लकड़ा को निर्देश दिया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों वाले इलाके में असामाजिक तत्वों को चिह्नित करें. उन्होंने ऐसे लोगो पर 107 व 110 के तहत कार्रवाई करने के साथ ही मतदाता जागरुकता को लेकर भी पुलिस को काम करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें. एसपी के साथ सीआरपीएफ कमांडेंट के अलावा सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, पत्थरड्डा ओपी प्रभारी शालो हेम्ब्रम समेत कई पदाधिकारी साथ में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version