कैसे धू-धूकर जला लाइन होटल में खड़ा एलडीओ कैमिकल लोड टैंकर, बड़ा हादसा टला
देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर बैद्यनाथ लाइन होटल के समीप एक कैमिकल लोड टैंकर में आग लग गयी. अफरातफरी के माहौल में ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया.
सारठ. सारठ -देवघर मुख्य मार्ग पर जोगिया टिकुर में बैद्यनाथ लाइन होटल के समीप एलडीओ कैमिकल लोड टैंकर में अचानक आग लग गयी. आग लगने से लाइन होटल में अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना को लेकर बताया कि एलडीओ कैमिकल लोड टैंकर संख्या ( डब्ल्यू बी 23 सी-9916 ) बंगाल से बिहार के सुल्तानगंज जाने के क्रम में ड्राइवर ने लाइन होटल के समीप गाड़ी रोकी. वहीं चालक व सह चालक खाना खाने के लिए चले गये. इसी क्रम में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एकाएक लाइन होटल में आग लग गयी, जिसकी चपेट में कैमिकल लोड टैंकर भी आ गया. टैंकर में ज्वलशील कैमिकल था. वहीं आग चारो ओर फैल गयी. हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और बगल स्थित सिंचाई कूप से पंप लगाकर किसी तरह आग को काबू में करने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा था. इस बीच घटना की सूचना पर सारठ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा, जेएसआइ विशंभर विश्वकर्मा, सुरेश रवानी जवानों के साथ पहुंचे घटना की जायजा ली. इधर किसी ने पहले ही फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी. दमकल के पहुंचने के बाद किसी तरह आग को बुझाने में कामयाबी मिली. घटना में कैमिकल और टेंकर को काफी नुकसान पहुंचा. घटना को लेकर बैद्यनाथ लाइन होटल के संचालक भगीरथ मंडल की पत्नी सुभद्रा कुमारी ने पूरी घटना के बारे में थाना प्रभारी को लिखित रूप से सूचना दी, जिसमें बताया गया है कि अचानक आग लग जाने से होटल के कुर्सी टेबल, अनाज जल कर राख हो गये. साथ ही टैंकर भी आग की चपेट में आने से जल गया. वहीं अगलगी की घटना को लेकर एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने कहा कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. टैंकर बंगाल से कैमिकल लोड कर बिहार जा रहा था. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया भीषण गर्मी या शॉर्ट शर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है