टास्क फोर्स गठन कर अवैध बालू व खनन को लेकर करें छापेमारी : एसडीओ
एसडीओ ऑफिस में अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक
मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सदस्यों की बैठक एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण रोकने का निर्देश सीओ व पुलिस पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में अवैध बालू व अवैध खनन, परिवहन व भंडारण न हो यह सुनिश्चित करें. इसके लिए खनन टास्क फोर्स व अंचल स्तरीय टास्क फोर्स सक्रिय मोड़ में रहकर औचक जांच किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने मधुपुर सीओ व इंस्पेक्टर इंचार्ज मधुपुर को आपसी सामान्य स्थापित कर अपने क्षेत्रों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. ताकि अवैध खनन व अवैध बालू उठाव करने वालों पर एफआइआर के साथ सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने पंचायत स्तरीय बालू घाटों पर विशेष निगरानी के साथ समय पर छापेमारी अभियान के माध्यम से अवैध बालू, कोयला, गिट्टी समेत अन्य खनन करने में सक्रिय लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर देवघर जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, करौं बीडीओ सह अंचलाधिकारी हरि उरांव, मारगोमुंडा बीडीओ सह सीओ शशि संदीप सोरेन, सारठ सीओ कृष्ण सिंह मुंडा, पालोजोरी सीओ अमित कुमार समेत विभिन्न थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे. ————- एसडीओ ऑफिस में अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक पंचायत स्तरीय बालू पर विशेष निगरानी रखने का दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है