24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन भास्कर की सफलता के लिए हरेक घरों का होगा सर्वे, बच्चों और गर्भवतियों का होगा टीकाकरण

मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें उपाधीक्षक ने सेविका, सहिया और एएनएम को निर्देश दिया मिशन भास्कर की सफलता के लिए घरों का सर्वे पूरा करना है.

मधुपुर . अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में नियमित टीकाकरण की सफलता को लेकर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अस्पताल उपाधीक्षक डा. इकबाल अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में महत्वाकांक्षी योजना मिशन भास्कर की सफलता को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. उपाधीक्षक ने कहा कि मिशन भास्कर की सफलता के लिए प्रत्येक घर का सर्वे होना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए आंगनबाड़ी सेविका व सहिया समन्वय स्थापित कर सर्वे को पूरा करेंगे. ताकि कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह जाये. सर्वे के बाद एएनएम के द्वारा ड्यू लिस्ट तैयार किया जायेगा, जिसे सत्र स्थल पर रखकर टीकाकरण करना है. ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके. कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के सफल संचालन के लिए सभी गर्भवती माता के पास एमसीपी कार्ड होना अनिवार्य है. एएनएम के द्वारा एमसीपी कार्ड स्वच्छ और सही तरीका से भरा हुआ होना चाहिए और सबों की इंट्री अनमोल के माध्यम से एएनएम के द्वारा किया जाना आवश्यक है. मिशन भास्कर के तहत एक भी घर और परिवार छूटना नहीं चाहिए. बैठक में हेड काउंट के लिए फार्म 1, फार्म 2, 3 और 3 ए भरने का तरीका बताया गया. नगर परिषद के प्रतिनिधि को बताया गया कि कचरा प्रबंधन गाड़ी के द्वारा व्यापक स्तर पर मिशन भास्कर योजना का प्रचार प्रसार ऑडियो माध्यम से किया जाना जरूरी है. ताकि लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी मिल सके. मौके पर नगर पर्षद के अजय कुमार, पर्यवेक्षिका निवेदिता नटराजन, डब्लूएचओ के नीरज कुमार, आईडीएसपी के डा. रंजीत, डा. नीलोत्पल, दामोदर वर्मा, इमरान अंसारी, मीरा कुमारी, सुनीता मरांडी समेत बीएलटीएफ के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें