राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की मंत्रणा, आचार संहिता का पलान करने की अपील की
करौं प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. बीडीओ ने आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं होने पर कड़ी कार्रावई की बात कही. इस दौरान सभी को नियमों की भी जानकारी दी.
करौं . प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी हरि उरांव ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की बात कही. कहा कि उपद्रव व हिंसा भड़काने वाले नेता व कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कहा कि बैनर, पोस्टर या फिर पर्चा किसी भी प्राइवेट व सरकारी जगहों पर नहीं लगेगा. चुनाव से संबंधित किसी तरह के कार्य में धार्मिक स्थल का उपयोग नहीं होगा. उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के साथ कहा कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस पर ध्यान रखेंगे. कहा कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी अपने समर्थकों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी निजी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने आदि कार्य नहीं करना है. कार्यकर्ताओं, समर्थकों के आवास और वाहनों पर झंडे लगाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा की, साथ ही सभी सदस्यों को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित मानकों का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिली पयादव, झामुमो प्रखंड सचिव भागीरथ गोस्वामी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी, दीपक चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है