18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो के स्थापना दिवस पर सैकड़ों वाहनों से हजारों कार्यकर्ता आज जायेंगे दुमका : मंत्री

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को शहर के बस पड़ाव में प्रेसवार्ता कर तैयारी की जानकारी दी

मधुपुर. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर शनिवार को शहर के बस पड़ाव में प्रेसवार्ता कर तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस यहां के खतियानी, मूलवासी, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक के लोगों के लिए खुशी का दिन है. पिछले साल षड्यंत्र के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया था. इसके बाद भी कार्यकर्ता जोश-उमंग के साथ दुमका में होने वाले स्थापना दिवस को उत्साह के साथ मनाया था. इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रचंड बहुमत के साथ फिर एक बार गद्दी पर बैठे व गुरुजी के आशीर्वाद मिलने की खुशी कार्यकर्ताओं में हैं. सैकड़ों वाहन से कार्यकर्ता दुमका पहुंचेंगे. मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में संताल परगना के 18 में 17 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की मिली जीत से न केवल पार्टी नेताओं बल्कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि झामुमो का पहला स्थापना दिवस गुरुजी ने 1989 में प्रारंभ किया था. जो आज तक लगातार जारी है. कहा कि यह कार्यक्रम झामुमो के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा व दिशा निर्देश देने के लिए टाॅनिक का काम करता है. गुरुजी को चाहने वाले दो फरवरी को हर हाल में दुमका पहुंचाना चाहते हैं. इस बार पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मार्गदर्शन और निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि आज विधानसभा से पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक ढोल नगाड़ा पार्टी के झंडा बैनर के साथ दुमका के लिए दो फरवरी को रवाना होंगे. मौके पर जीप सदस्य मो फारुख अंसारी, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, प्रहलाद दास, अबू तालिब अंसारी, प्रकाश मंडल, साकिर अंसारी, रिजवान, संजय शर्मा, अजय सिंह, डब्ल्यू यादव, समीर आलम, अल्ताफ हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. ——————- शहर के बस पड़ाव में प्रेसवार्ता कर मंत्री हफीजुल हसन ने दी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें