21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर क्लास में बिना अनुमति के घुसने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, छात्र सदर अस्पताल में भर्ती

द़ेवघर प्रखंड की गिधनी पंचायत के हाइस्कूल के एक छात्र की पिटाई शिक्षक ने की, जिसमें वह चोटिल है और परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रतिनिधि,जसीडीह . देवघर प्रखंड की गिधनी पंचायत के कोठिया गांव स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षक ने एक छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उसके परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया है, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज कर भर्ती कर लिया. घटना से छात्र के परिजनों में काफी आक्रोश है. पीड़ित राकेश कुमार विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हैं. छात्र का कहना है कि शुक्रवार को वह अपने कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. कंप्यूटर कक्ष में जाने के लिए शिक्षक शिवम कुमार ने क्रमांक संख्या एक से 20 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बुलाया था. राकेश का कहना है कि उसे स्पष्ट रूप से क्रमांक संख्या सुनाई नही दिया और वह कंप्यूटर क्लास में शामिल हो गया. वहीं शिक्षक के पूछने पर उसने अपना क्रमांक 94 बताया. छात्र का कहना है कि इसके बाद ही शिक्षक ने उसे हाथों से पीट कर जख्मी कर दिया. पिटाई से वह बेहोश हो गया.

छात्र ने बताया कि होश आने के बाद वह अपने घर चला गया. शाम में उसकी मां सुधा देव्या घर लौटी तो उसने घटना की पूरी जानकारी मां को दी. इधर रात को छात्र की तबीयत अधिक बिगड़ गयी. मां ने उसे दवा दी लेकिन उसकी हालात में सुधार होता नहीं देखकर मां ने उसे सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया. परिजन का कहना है कि आरोपी शिक्षक ने पूर्व में भी कई छात्रों की बुरी तरह पिटाई की है. विभाग से मांग की है कि शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि किसी छात्र के साथ इस प्रकार की घटना दोहराया न जा सके.

कहते हैं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी

कोठिया उच्च विद्यालय में कंप्यूटर क्लास के दौरान एक शिक्षक ने छात्र की पिटाई की थी. बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर बच्चा बदमाशी करता है तो शिक्षक को इसकी जानकारी विद्यालय के प्रभारी व विभाग को देनी चाहिए. शिक्षक शिवम कुमार से गलती हुई है. इस कारण शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

रमेश झा,

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर

कहते हैं विद्यालय प्रभारी

घायल छात्र राकेश कुमार का इलाज कराया जा रहा है. शिक्षक ने गलती से पिटाई कर दी. विद्यालय में कंप्यूटर क्लास में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे. इसी बीच राकेश क्लास में पहुंच गया था, जिस पर शिक्षक ने उसे रौल नंबर के अनुसार आने की बात कही. लेकिन छात्र के कुछ बोलने के बाद शिक्षक ने गलती से पिटाई कर दी. बच्चा का इलाज कराया जा रहा है.

प्रशांत शेखर कुणाल, प्रभारी प्रधानाध्यापक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें