हाइवा के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत, शिक्षिका गंभीर

देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कर्णकोल स्थित हवाईअड्डा मोड़ के समीप तेज गति व लापरवाही से आ रहा हाइवा ने बाइक सवार को धक्का मारते हुए भाग निकला. इस हादसे में बाइक सवार कुंडा मोड़ निवासी शिक्षक जीतेंद्र दुबे (50 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी सहायक अध्यापक संध्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 2:08 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कर्णकोल स्थित हवाईअड्डा मोड़ के समीप तेज गति व लापरवाही से आ रहा हाइवा ने बाइक सवार को धक्का मारते हुए भाग निकला. इस हादसे में बाइक सवार कुंडा मोड़ निवासी शिक्षक जीतेंद्र दुबे (50 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी सहायक अध्यापक संध्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना की सूचना पाकर मौके पर कुंडा थाने की पुलिस पहुंची और दोनों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने शिक्षक जीतेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं संध्या का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया. घटना दोपहर करीब 3:40 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक दंपती का पैतृक घर सिमरापोज बलिया गांव है. जीतेंद्र करीब छह साल से सारठ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धवाबाद में शिक्षक थे और रोजाना देवघर से स्कूल आना-जाना करते थे. जीतेंद्र की पत्नी संध्या देवी मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत झारखंडी स्कूल में सहायक अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं. स्कूल से लौटने के दौरान जीतेंद्र झारखंडी स्कूल से पत्नी को साथ लिये व बाइक से वे लोग कुंडा मोड़ स्थित आवास लौट रहे थे. उसी दौरान कर्णकोल स्थित हवाईअड्डा मोड़ पर हाइवा ने उनलोगों की बाइक में धक्का मारते हुए निकल गया. मामले की सूचना पाकर कुंडा थाना गश्ती दल भी वहां पहुंचा. स्थानीय लोगों की मदद से पति-पत्नी को सदर अस्पताल भेजा गया. इस बीच उनलोगों के परिजन सहित रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. संध्या को लेकर वे सभी बेहतर इलाज कराने दुर्गापुर के लिए निकले. इधर परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस दुर्घटना कोअंजाम देने वाली हाइवा गाड़ी की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version