वरीय संवाददाता, देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रांची की ओर से राज्य के विद्यालयों में कक्षा 10वीं व 12वीं में अध्ययनरत छात्रों की वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा मॉडल प्रश्न पत्र का निर्माण जिला स्तर पर करवाने का आदेश दिया गया है. इस निर्देश के तहत गुरुवार से शिक्षकों की टीम के द्वारा जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आरमित्रा प्लस स्कूल परिसर में शुरुआत की गयी, जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक शामिल हैं. वे सभी अगले कुछ दिनों तक मॉडल प्रश्न पत्र की रूपरेखा तैयार करने में जुटे रहेंगे. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार यादव ने बताया कि छात्र-हित में विभाग की ओर से उठाया गया यह कदम सराहनीय है. यदि छात्र शिक्षकों के समूह की ओर से तैयार प्रश्नों को सहजता के साथ जवाब दे पायेंगे. वहीं इससे तय हो सकेगा कि ये बच्चे सीबीएसइ की परीक्षा में बेहतर कर सकेंगे या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है