वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दीक्षा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया. कार्यशाला में एसडीओ, एरिया ऑफिसर, बीपीओ, एडीपीओ, बीआरपी आदि ने हिस्सा लिया. इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को दीक्षा प्लेटफॉर्म के प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित करना और आधुनिक डिजिटल तकनीक के महत्व पर जागरुकता फैलाना था. जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि दीक्षा एक अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आधुनिक शिक्षा को प्रभावी और समावेशी बनाने में सहायक साबित होगा. इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी फील्ड में शिक्षकों और छात्रों के बीच डिजिटल तकनीक का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेंगे. कार्यशाला के नोडल अधिकारी सह प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षा एक व्यापक प्लेटफॉर्म है, जिसे एनसीइआरटी द्वारा लांच किया गया है. इसका उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल लर्निंग के प्रति जागरूक करना और कक्षाओं को अधिक इंटरएक्टिव बनाना है. मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी सेंट मर्सी टुडू, बीपीओ रमेश झा, वीणा हेलेन टुडू, संदीप मोदी, मनोज मंडल, रोशन सिंह, बीआरपी जयकुमार, सीतांशु सिन्हा, प्रशिक्षक शोभा कुमारी और अनुभूति सहित अन्य अधिकारी तथा प्रशिक्षक उपस्थित थे. हाइलाइट्स डायट में दीक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है