पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को मिलेगा पार्क
शिक्षकों को अलग से तैयारी कराने का निर्देश दिया
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के राजाभीठा स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सभागार में शनिवार को एसडीओ राजीव कुमार ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सत्र 2024-25 के शैक्षणिक एजेंडा व वित्तीय प्रबंधन पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने विद्यालय में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं हुई. उन्होंने कहा कि विद्यालय के 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले 10-10 बेहतर छात्र- छात्राओं को लेकर नीट व जेइइ की तैयारी कराये, जिससे परीक्षा में बच्चे उत्तीर्ण हो सके. इसके लिए शिक्षकों को अलग से तैयारी कराने का निर्देश दिया. कहा कि समय पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को गाइड लाइन देंगे. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिया. इस दौरान एसडीओ ने विभिन्न कक्षा एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए पार्क बनाये जाने की सहमति दी. कहा कि जल्द ही राशि आवंटित होते ही पार्क का निर्माण कार्य कराया जायेगा. उन्होंने पूर्व के बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर भी चर्चा किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रार्चाय सहदेव दास, मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती, डाॅ संजीत कुमार सिंह, इम्तियाज अंसारी, संजीव जयसवाल, नन्दन दुबे, साइमोनी बीबी, शमशेर अली आदि मौजूद थे. ——————– पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ एसडीओ ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है