निपुण समागम के तहत जिलास्तरीय एफएलएन-टीएलएम मेला का आयोजन संवाददाता, देवघर निपुण समागम-2024 के तहत जिलास्तरीय एफएलएन-टीएलएम मेला का आयोजन आर मित्रा प्लस टू स्कूल में किया गया. इसमें जिले भर के मास्टर ट्रेनर और डायट में चार दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों द्वारा प्रखंडवार टीएलएम का प्रदर्शन किया गया. मेला का शुभारंभ डीइओ सह डीएसइ विनोद कुमार, मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह व नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सामूहिक रूप से किया. उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. अतिथियों ने कहा कि शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को चाहिए कि वे छात्रों का सर्वांगीण विकास करें, जिससे छात्रों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेंगी. इसका लाभ समाज व राष्ट्र को मिलेगा. जिलास्तर पर हिंदी, गणित, अंग्रेजी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो एवं प्रत्येक प्रखंड के तीन विषयों के टॉपर टीएलएम शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. चार से छह जुलाई तक रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में निपुण समागम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 100 शिक्षक अपने उत्कृष्ट टीएलएम की प्रदर्शनी लगायेंगे. इस अवसर पर एफएलएन के आरपी व मास्टर प्रशिक्षकों को भी प्रशंसा पत्र दिया गया. मेले में बेस्ट टीएलएम स्टॉल के लिए मोहनपुर प्रखंड की पूरी टीम को ट्रॉफी दी गयी. कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों ने हिस्सा लिया. सर्वश्रेष्ठ टीएलएम स्टॉल का पुरस्कार मोहनपुर प्रखंड हिंदी विषय में प्रथम पालोजोरी के मटियारा प्राथमिक विद्यालय के विजय चंद्र सिंह, द्वितीय मोहनपुर के नावाडीह प्राथमिक विद्यालय की आशा कुमारी व तृतीय मारगोमुंडा के लालपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सूर्यदेव कुमार सिंह, गणित विषय में प्रथम मोहनपुर के दोनिहारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की मीनू रानी दास, द्वितीय मधुपुर के कुशमाहा शहरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के देवेन चंद्र मंडल व तृतीय तेलरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के राजेश कुमार, अंग्रेजी विषय में प्रथम सारवां के लखोरिया मध्य विद्यालय के सुधीर प्रसाद, द्वितीय सोनारायठाढ़ी के मधुबन उत्क्रमित उच्च विद्यालय के रामचंद्र मंडल व तृतीय करौं के सीरियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सतीश कुमार साव रहे. इसके अलावा गेमीफाइड बेस्ट टीएलएम का पुरस्कार देवघर के कुशमील मध्य विद्यालय के प्रशांत कुमार, सर्वश्रेष्ठ टीएलएम स्टॉल का पुरस्कार मोहनपुर प्रखंड ने प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है