शिक्षकों ने एसीपी व एमएसीपी की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक अल्पसंख्यक गैर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.
मधुपुर . झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक अल्पसंख्यक गैर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एसीपी व एमएसीपी की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर शनिवार को विरोध जताया. मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय व अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस -टू विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर पठन-पाठन व विद्यालय का अन्य कार्य करते हुए विरोध जताया. एसपीएम उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहदेव मेहरा ने कहा कि उक्त योजना के तहत मूल वेतन का तीन प्रतिशत लाभ दिया जाना चाहिए, जबकि 7वां वेतन आयोग के अनुसार वरीय वेतनमान में कुछ भी लाभ नहीं मिल रहा है. बताया कि झारखंड राज्य के नियमित सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवा के प्रत्येक 10 साल पूरा होने के बाद समस्त सेवाकाल में तीन बार तक इस योजना से वित्तीय उन्नयन का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. मौके पर शिक्षक मुरलीधर मंडल, मो. तैयब अंसारी, परिमल यादव, दीपक शर्मा, रमेश चंद्र सिंह, सुनीता किस्कू, सालेहा नाज़ी, सरोज डुंगडुंग, टिंकू रजक, तपन कुमार मंडल, अमित कुमार, रामअचल यादव, रंजन चौधरी, कुलदीप चौधरी, हसीना परवीन, इकराम अली अंसारी, श्वेता सिंह, पिंकी कुमारी आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है