शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर दर्ज कराया विरोध

झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, रांची के आह्वान पर लंबित मांगों के समर्थन में जिले में माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार को काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:53 PM

संवाददाता, देवघर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, रांची के आह्वान पर लंबित मांगों के समर्थन में जिले में माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार को काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज किया. शिक्षकों के प्रमुख मांगों में एमएसीपी का लाभ, वरीयता क्रम के अनुसार प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, एसओइ स्कूल और आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों को प्रताड़ित करने पर अंकुश लगाना है. जिला सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जिले में एक भी उच्च विद्यालय ऐसा नहीं है, जहां पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक नियुक्त हो. सभी स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक के भरोसे हैं, जिससे विद्यालय संचालन में असुविधा होती है. उनकी मांग है कि शिक्षकों का वरीयता क्रम का निर्धारण किया जाये व उन्हें प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी जाये. जहां तक एमएसीपी की बात है. झारखंड राज्य में सभी राज्य कर्मियों को एमएसीपी के लाभ से आच्छादित किया गया है. इससे शिक्षकों को अलग रखना समझ से परे है. इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. एसओइ स्कूल और आदर्श विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न प्रकार से प्रताड़ना बंद की जाये. राज्य कार्यकारिणी के आगामी निर्णय के आलोक में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने के लिए जिले के सभी माध्यमिक शिक्षक रांची की ओर प्रस्थान करने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version