वरीय संवाददाता, देवघर
आंध्र प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित सातवें कैडेट राष्ट्रीय ताईक्वांडो क्योरुगी व पूमसे चैंपियनशिप 2024 का जून महीने में विशाखापट्टनम में आयोजित किया जायेगा. इसके लिए देवघर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में कई सारे खिलाड़ियों का चयन किया गया. इन खिलाड़ियों में बालक वर्ग में -युग चौधरी(धनबाद), अनिकेत कुमार (हजारीबाग ), विजेंद्र उरांव (लोहरदगा ), अमान हुसैन( देवघर). प्रियांशु राज (देवघर ), एस्वेल तिग्गा (हजारीबाग ), रोशन कुमार (हजारीबाग ), उदित किशोर (हजारीबाग). के नाम शामिल है. बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी(रांची) राखी सिन्हा (हजारीबाग), तिशा कुमारी(बोकारो), सलोनी नयन शर्मा, सुहानी रानी व पलक रानी(सभी हजारीबाग) शामिल हैं. वहीं टीम के साथ कोच के रूप में रबीउल हुसैन व हर्षिता गुप्ता तथा मैनेजर के रूप में चांद अंसारी व यास्मीन परवीन हैं. यह जानकारी झारखंड ताइक्वांडो के सचिव नीरज कुमार ने दी.बाक्स..
राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तिथि अभी तय नहीं
देवघर, झारखंड ताइक्वांडों के सचिव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय प्रतियोगिता की जून माह में होनी है. मगर चुनाव के कारण तिथि तय नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है