मैट्रिक परीक्षा का परिणाण संतोषप्रद नहीं होने पर राज्य स्तरीय टीम ने पालोजोरी के छह स्कूलों का किया निरीक्षण
राज्य स्तरीय टीम ने पोलोजोरी के कई स्कूलों की निरीक्षण किया और मैट्रिक परीक्षा के परिणाम संतोषप्रद नहीं होने के कारणों को जाना. इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों से बात की.
पालोजोरी . राज्य स्तरीय टीम ने शनिवार को प्रखंड के छह उत्क्रमित उच्च विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में एडीपीओ शिव शंकर प्रभात, एपीओ संजय कुमार, कुमारी डॉली के अलावा बीइइओ कैलाश मरांडी, बीपीओ नारायण मंडल मौजूद थे. टीम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड के वैसे स्कूल, जहां मैट्रिक के परीक्षा परिणाम इस वर्ष संतोषप्रद नहीं रहे हैंं और बच्चों की सफलता का प्रतिशत राज्य औसत से कम रहा उन स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों से बात की. बताया इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अच्छा नहीं हुआ है. बच्चों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के विषय में शिक्षकों व अभिभावकों से वार्ता किया गया. टीम ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए वैसे बच्चों के लिए अलग से विशेष कक्षा संचालित की जाये. टीम ने कहा कि असफल रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन करायें. ताकि वे सफल हों. ताकि असफल छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा पास कर सकें. राज्य से आयी टीम ने प्रखंड क्षेत्र के यूएचएस बसाहा, उत्क्रमित प्लस टू स्कूल गुलालडीह, प्रस्तावित सिद्दो-कान्हू उच्च विद्यालय बागदाहा, यूएचएस असना, यूएचएस रामपुर कन्या व यूएचएस कुंजबोना का निरीक्षण किया और शिक्षकों को विशेष दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है